माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मांगी थी रिपोर्ट
लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में हुई एलटी शिक्षक
भर्ती की दूसरी काउंसिलिंग के बाद अर्ह पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को
नियुक्ति पत्र के लिए अभी इंतजार करना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि अर्ह पाए
गए अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है।
लापरवाही का आलम यह है कि अभी 50 प्रतिशत अभिलेख सत्यापन के लिए ही नहीं
भेजे जा सके हैं। ऐसे में सैकड़ों नियुक्ति पत्र सत्यापन के फेर में अटके
हुए हैं।दरअसल, लखनऊ मंडल के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 741 पदों पर
पहली काउंसिलिंग के बाद अभिलेखों के सत्यापन में बड़े पैमाने पर फर्जी
मार्कशीटें पकड़ी गई थीं। इनमें सबसे ज्यादा लखनऊ विश्वविद्यालय से बीएड की
बनी फर्जी मार्कशीटें शामिल थीं। इस मामले में जेडी लखनऊ की ओर से फर्जी
मार्कशीट लगाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।
इसकेअलावा सत्यापन में जिन अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र सही पाए गए,
उन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए थे। लेकिन उनमें से 96 अभ्यर्थियों
ने ही कार्यभार ग्रहण किया। इसके अलावा कुछ का परिणाम विचाराधीन में रखे
गए। मंडलीय कमेटी ने खाली पदों पर 23 से 25 नवंबर तक दूसरी काउंसिलिंग
आयोजित कर 1 पद के सापेक्ष 10 गुना (करीब 6600) अभ्यर्थी बुलाए गए थे।
जिनमें भी 3228 ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई थी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को
पत्र भेजकर कहा था कि अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों का
सत्यापन तत्काल कराते हुए 15 दिन में रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन एक महीने का
समय बीतने के बाद भी सत्यापन की कार्यवाही की रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा
निदेशक को नहीं दी गई। उन्होंने एक बार फिर निर्देश दिए हैं कि मंडल के
अंतर्गत बोर्ड एवं विश्वविद्यालयों से व्यक्तिगत संपर्क कर सत्यापन के
मामले में प्रभावी पैरवी की जाए। साथ ही सत्यापन आख्या शीघ्र ही भेजी जाए।
इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए।
दस गुना अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन की कार्रवाई चल रही है। जहां-जहां सत्यापन भेजा गया है, उसकी पूरी रिपोर्ट सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजी जाएगी। हालांकि जितने भी सत्यापन भेजे गए हैं, वहां से कोई सत्यापन रिपोर्ट नहीं आई है। सोमवार को लविवि से संपर्क किया जाएगा।
-सुत्ता सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल
No comments:
Write comments