‘शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाकर शिक्षक बनें मिसाल’
हरदी (बहराइच)। महसी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहोरिकपुर में बुधवार को शैक्षिक गुणवत्ता संवर्द्धन सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि बीएसए ने शिक्षकों को शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाकर मिसाल बनने के लिए प्रेरित किया।
बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने कहा कि जब तक शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होगी तब तक देश का समुचित विकास नहीं हो सकता। इस व्यवस्था को शिक्षा की गुणवत्ता सुधार कर दुरुस्त किया जा सकता है। उन्होंने इसके लिए शिक्षकों को आह्वान करते हुए उन्हें मिसाल बनने के लिए प्रेरित किया। बीएसए ने कहा कि छात्र उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने भी बेहतर शिक्षण कार्य के लिए प्रेरित किया। सम्मेलन में संकुल प्रभारी शिवकुमार, सचिव अवस्थी, नैमिष गिरि, अक्षयवर गुप्ता, अयोध्या प्रसाद वर्मा, धर्मेंद्र अवस्थी समेत 250 प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Write comments