महराजगंज : मौका था । माहौल और दस्तूर भी । पांच साल बाद परिषदीय स्कूलों को जब अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला तो वे अपने वे अपने क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया। खेल-खेल में जूनियर खिलाड़ी पर्यावरण व बेटी बचाने के लिए सयाने लोगों को संदेश देने में कामयाब रहे। दो दिन तक चले इस प्रतियोगिता में बागापार न्याय पंचायत के खिलाडियों का दबदबा रहा।
खबर साभार : 'हिन्दुस्तान' महराजगंज संस्करण
No comments:
Write comments