महराजगंज : निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उ० प्र० लखनऊ के पत्रांक - राशै०/26472-583/ 2015-16 दिनांक 24 अगस्त 2015 के आदेश क्रम में डायट में ब्लॉकवार तीन दिवसीय समावेशी शिक्षा का आयोजन किया गया है। इस सम्बन्ध में डायट प्राचार्य महराजगंज ने सभी बीईओ एवं समस्त वरिष्ठ सह- समन्वयकों को आवश्यक निर्देश सहित पत्र प्रेषित किया है।
No comments:
Write comments