सरकार की वादाखिलाफी से नाराज प्रदेश के माध्यमिक शिक्षक एक बार फिर से आंदोलन की तैयारी में हैं। सपा ने तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने और वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने सहित कई वादे चुनावी घोषणा पत्र में किए थे। पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने का बहिष्कार सभी संगठनों ने किया था।
उसके बाद सरकार ने संगठनों के साथ बैठक कर उनकी मांगें पूरी करने का भरोसा दिलाया था। माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने, वित्त विहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली और मानदेय सहित अन्य मांगें पूरी नहीं हुईं को संगठन बोर्ड परीक्षाओं के बहिष्कार का भी निर्णय लेगा। वहीं शर्मा गुट का छह से आठ फरवरी को सम्मेलन होना है। संगठन के प्रांतीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्र के अनुसार सम्मेलन में यह मुद्दे जोर-शोर से उठाए जाएंगे।
No comments:
Write comments