आज के बाद नर्सरी से पांचवीं की छुट्टी
डेली न्यूज़ नेटवर्कलखनऊ। मौसम में बदलाव देखते हुए जिला प्रशासन ने
स्कूलों के लिए नए दिशा.निर्देश जारी किए हैं। डीएम राज शेखर ने कहा है कि
अब कक्षा छह से आठ तक तक की क्लासेस 14 मई तक चलेंगी। नर्सरी से कक्षा पांच
तक के स्कूल सात मई को पढ़ाने के बाद बंद हो जाएंगे। डीएम ने बताया कि
पिछले दिनों कई स्कूलों ने रिक्वेस्ट की थी कि सिलेबस पेंडिंग हंै। ऐसे में
उनको छूट देते हुए कक्षा छह से आठ तक की क्लासेस 14 मई तक चलाने के आदेश
दिए गए हैं। सिलेबस को देखते हुए 14 मई से स्कूल बंद करने हैं या खोलने हैं
यह स्कूल डिसाइड करेंगे। आगे मौसम में बदलाव को देखते हुए नए दिशा निर्देश
जारी किए जाएंगे। इससे पहले डीएम ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल सात
मई के बाद से बंद करने के आदेश जारी किए थे। दरअसलए भीषण गर्मी को देखते
हुए जिला प्रशासन ने तब यह आदेश जारी किए थे।

No comments:
Write comments