विशिष्ट बीटीसी 2010 बैच के करीब 200 शिक्षक प्रमोशन के दावेदार हैं। शिक्षक राजेश कुमार सुमन, सुजीत कुमार, पुन्ना लालजी, संतोष कुमार, नीरज कुमार, सुग्रीव, शकील, मोहित, अवधेश, राजकुमार, आशीष कुमार, रामजीत ने बताया कि तीन साल से प्रमोशन मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारी पद रिक्त होने के बाद भी प्रमोशन देने में हीलाहवाली कर रहे हैं।
गोरखपुर कार्यालय संवाददाताप्रधानाध्यापक पद पर प्रमोशन की मांग को लेकर शिक्षकों ने बुधवार को बीएसए का घेराव किया। उनका कहना था कि 150 से अधिक पद रिक्त हैं लेकिन प्रमोशन नहीं किया जा रहा है। बीएसए ने लिपिकों को रिक्त पदों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया जिसके बाद शिक्षक शांत हुए।शिक्षकों का कहना था कि सितम्बर 2015 में आरक्षित संवर्ग के 93 प्रधानाध्यापकों का डिमोशन हुआ था। मार्च में 60 से अधिक प्रधानाध्यापकों के रिटायर होने से 150 से अधिक पद रिक्त हो गए हैं। लगातार ज्ञापन देने और विभाग से सम्पर्क करने पर जिम्मेदार रिक्त पदों की संख्या शून्य बताकर मामला ठण्डे बस्ते में डाल रहे हैं। शिक्षकों से वार्ता के बाद बीएसए ओमप्रकाश यादव ने लिपिकों को बुलाकर फाइल की जांच की। उन्होंने रिक्त पदों की सूची बनाने को कहा। शिक्षकों की मांग पर बीएसए ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों की सूची सप्ताहभर में मांगी है। सूची मिलने के बाद प्रमोशन की कार्यवाही होगी।
No comments:
Write comments