DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Thursday, May 26, 2016

लखनऊ :  एमडीएम की थाली, और स्कूल दोनों खाली, बच्चों के स्कूल न आने से अवकाश में मिड डे मील योजना हुई धड़ाम, 2000 से ज्यादा स्कूलों के सापेक्ष केवल 100 स्कूलों में बंटा भोजन


प्राथमिक स्कूलों में जब बच्चे मौजूद होते हैं तो अक्सर उन्हें मिड-डे-मील नहीं मिलता है। अब जब स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां हो चुकी हैं तो खाली स्कूलों में मिड-डे-मील बांटा जा रहा है। बुधवार को जब एनबीटी की टीम ने शहर के पांच सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया तो यहां स्कूलों में बच्चे मिले न मिड-डे-मील। जो स्कूल खुले हुए थे वहां टीचर बैठे बच्चों के आने का इंतजार कर रहे थे। जब बच्चे नहीं आए तो संस्था ने भी मिड-डे-मील नहीं बांटा। 

टीचर्स के मुताबिक स्कूलों में 16 मई से छुट्टी हो चुकी है। पहले उन्हें मिड-डे-मील के बारे बताया नहीं गया। इसकी वजह से बच्चों को भी कोई सूचना नहीं दी जा सकी। ऐसे में बच्चे कहां से आएंगे। 

भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 50 सूखाग्रस्त जिलों में सरकारी स्कूलों और अनुदानित मदरसों में 21 मई से 30 जून सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच मिड-डे-मील बांटा जाना है। बीएसए के मुताबिक बुधवार को 2,029 स्कूलों में एमडीएम बंटना था। हालांकि छात्रों और शिक्षकों की अनुपस्थिति की वजह से सिर्फ 100 स्कूलों में ही भोजन बांटा गया। 

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने गर्मी की छुट्टी में एमडीएम बांटने का विरोध जताया है। उनका कहना है कि टीचर्स को 40 दिन की छुट्टी मिलती है। इसमें भी शिक्षकों को एमडीएम के लिए स्कूल बुलाना पूरी तरह से गलत है। विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी सदस्य सरकार के इस निर्णय का विरोध करेंगे।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने छुट्टी में एमडीएम बांटने के विरोध में एडीएम प्रशासन राजेश पांडेय को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सुधांशु मोहन, मंत्री वीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष फहीम बेग सहित सभी ब्लॉक के अध्यक्ष, मंत्री सहित शिक्षिक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। 

13 हजार बच्चों का खाना बर्बाद
राजधानी के स्कूलों में मिड-डे-मील बांटने वाली संस्था अक्षयपात्र के सुनील मेहता ने बताया कि स्कूलों में बच्चों के न आने से काफी भोजन बर्बाद हुआ। सुनील ने बताया कि आम दिनों में राजधानी के करीब एक लाख बच्चों का भोजन बनता है। गर्मी की छुट्टियों की वजह से बुधवार को 13 हजार बच्चों के हिसाब से भोजन पकाया गया था। सुनील मेहता के मुताबिक बुधवार को स्कूलों में मिले सिर्फ 250 बच्चों को मिड-डे-मील बांटा गया। बाकी सारा भोजन बर्बाद हो गया। उन्होंने बताया कि अगर एक-दो दिन में अगर बच्चों की संख्या नहीं बढ़ी तो इस बारे में जिला प्रशासन से बात की जाएगी। 

जिले के दो हजार स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में मिड डे मील बंटना है। इनमें 21 मदरसे भी शामिल हैं। हालांकि ज्यादातर स्कूलों में बच्चे नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से भोजन नहीं बांटा जा सका। - प्रवीण मणि त्रिपाठी, बीएसए, लखनऊ

No comments:
Write comments