जगतपुर : उतरांव थाना क्षेत्र जलालपुर कस्बा गांव स्थित बैंक में गुरूवार को कर्मचारियों ने एक हेडमास्टर को पीट दिया। हेडमास्टर एमडीएम का बैलेंस अपडेट कराने गये थे। आरोप है कि अभद्रता करने के साथ जमकर लात घूसों से पिटाई कर दी। मामले में शिक्षक लामबंद हो गए और थाने पहुंचकर बैंक कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी।
बसगित निवासी हामिद अली (55) सैदाबाद के सैदहा पूमावि में हेडमास्टर हैं। गुरूवार को साढ़े ग्यारह बजे विद्यालय बंद होने के बाद बैंक पहुंचकर एमडीएम खाते का बैलेंस चेक करने के लिए बैक ऑफ बड़ौदा शाखा जलालपुर में गए थे। गेट पर सामने बैठे बैंक कर्मचारी लालचन्द्र ने हेडमास्टर को सामने पैर लगाकर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इस पर हेडमास्टर ने विरोध जताया तो कम्प्यूटर आपरेटर आकर शिक्षक से अभद्रता करने लगा।
शिक्षक ने बैंक कर्मियों की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बातकर जैसे ही वह वापस हुए और बाइक स्टार्ट करनी चाही तो आरोप है कि शाखा प्रबंधक, कैशियर कम्प्यूटर आपरेटर तथा बैंक कर्मचारी लालचन्द्र व फूलचन्द्र ने उनका कालर पकड़कर बैंक के बाहर लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी।
हेडमास्टर ने शिकायत प्राथमिक शिक्षक संघ सैदाबाद के अध्यक्ष राकेश मिश्र व संघ के जिला प्रचार मंत्री अनुभव त्रिपाठी से की। जिस पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ अनन्त बहादुर सिंह, शंकुल प्रभारी फिरोज खान, प्रमोद, राजेश कुमार, अमरसिंह मंत्री, विधुभूषण राम तिवारी, चन्द्रभान सिंह, देवराज सिंह होकर थाने पहुंचे और बैंक के पूरे स्टाफ के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवायी की मांग की।
No comments:
Write comments