प्राथमिक विद्यालय सुरैनी कटया खजनी की सहायक अध्यापक 20 फरवरी 2013 से अक्टूबर 2013 तक विद्यालय नहीं गईं और वेतन भुगतान भी ले लिया। इतना ही नहीं एकल तैनाती का लाभ उठाते हुए छात्रों की उपस्थिति पंजिका भी अपने पास ही रखा था। मामला उजागर होने पर अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं। एडी बेसिक ने बीएसए को वेतन रिकवरी के लिए निर्देशित किया है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक सहायक अध्यापक शिल्पी सिंह तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी खजनी की मिलीभगत से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए 9 माह तक विद्यालय नहीं गईं। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डा.विनोद कुमार शर्मा के अनुसार सहायक अध्यापक ने नवंबर 2013 से जनवरी 2014 तक विद्यालय में पठन-पाठन भी नहीं किया है। ऐसे में तीन माह का वेतन भी उन्हें नहीं दिया जाएगा। तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की गई है। शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में जल्द ही बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण आख्या भी आनलाइन हो जाएगी। शैक्षणिक कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक कत्तई बख्शे नहीं जाएंगे।
No comments:
Write comments