इलाहाबाद। गर्मी की छुट्टियों में मिड-डे-मील वितरण का निरीक्षण टास्क
फोर्स करेगी। डीएम संजय कुमार ने सोमवार को आदेश जारी कर समय-समय पर
निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। उपजिलाधिकारी टास्क फोर्स के अध्यक्ष होंगे
और अपनी तहसील के सभी ब्लाकों में गुणवत्तापूर्ण भोजन वितरण की जिम्मेदारी
एसडीएम की होगी।खंड शिक्षाधिकारी सदस्य सचिव होंगे जबकि खंड विकास अधिकारी,
प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सहायक विकास अधिकारी
(पंचायत), नायब तहसीलदार, एसडीएम का नामित अन्य अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक
टास्क फोर्स के सदस्य होंगे। प्रतिदिन की निरीक्षण आख्या बेसिक शिक्षा
अधिकारी को दी जाएगी।गर्मी में मिड-डे-मील बांटने के आदेश से शिक्षकों में
आक्रोश है। प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने सोमवार को
मिड-डे-मील का बहिष्कार कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इसीलिए डीएम ने
टास्क फोर्स को निरीक्षण के निर्देश दिए हैं ताकि सूखाग्रस्त जिले में
शामिल इलाहाबाद में मध्याह्न भोजन वितरण सुनिश्चित किया जा सके।
No comments:
Write comments