उत्तर प्रदेश जूनियर हाई शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा सैदनगर ब्लाक सभागार में शिक्षक विदाई सम्मान समारोह में रिटायर हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्रओं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बुधवार को हुए कार्यक्रम का उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष लाखन सिंह ने किया। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुरा शुमाली की छात्रओं ने सरस्वती वंदना की। अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किए। छात्रओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बाद में रिटायर हुए शिक्षक रानी बेगम, जंग बहादुर, दिनेश बाला सक्सैना, दौली सिंह, फरमीदा बी, मुर्तजा शाहिद, तलत परवीन, नौ सिंह, किश्वरा आरा, दौलत राम, मुरली धर को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार, सिद्दीक अहमद, ब्लाक अध्यक्ष राम बहादुर, डॉ. वंदना सक्सैना, अनीता आहुजा, सुभाष बाबू, इख्तेसार हुसैन, जबर सिंह, रमेश पाल, नाजिश खां आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments