कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिक विद्यालयों की वार्डेन की लापरवाही शासन की मंशा पर पानी फेर रही है। लक्ष्य के सापेक्ष छात्रओं का नामांकन नहीं हो रहा है। इसकी हकीकत बुधवार को जिला समन्वयक को निरीक्षण के दौरान दिखी। इस पर उन्होंने बहरिया, फूलपुर, प्रतापपुर व सोरांव की वार्डेन को फटकार लगाते हुए 15 दिन के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष छात्रओं का नामांकन करने के निर्देश दिए। जिले के बीस ब्लाकों के सुदूर गांव की बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिक विद्यालय संचालित हैं। प्रत्येक आवासीय बालिक विद्यालय में सौ छात्रओं का नामांकन करने की जिम्मेदारी वार्डेन को सौंपी गई है। बुधवार को जिला समन्वयक विमल मिश्र ने बहरिया, फूलपुर, प्रतापपुर व सोरांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण किया। उक्त आवासीय स्कूलों में लक्ष्य के सापेक्ष बीस से तीस छात्रएं कम मिलीं। इस पर उन्होंने वार्डेन को फटकार लगाई। चेतावनी दी कि दोबारा निरीक्षण के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत छात्रओं का नामांकन कर लें।
No comments:
Write comments