अब मुनिया घर से बर्तन नहीं लाएगी स्कूल में खाना खाने के लिए। उसे स्कूल में ही बर्तन मिलेगा।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में मिड डे मील के लिए नई व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत छात्र छात्रओं को बर्तन भी दिया जाएगा। शासन स्तर पर रूपरेखा तैयार हो चुकी है। इलाहाबाद में बर्तन खरीदने के लिए कमेटी गठित हो गई है, छात्र-छात्रओं को अगस्त में स्कूल में ही बर्तन मिलने की उम्मीद है। परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को मिड डे मील के तहत भोजन तो मिलता है, लेकिन बर्तन घर से लाना पड़ता है। अमूमन बच्चे भूल जाते हैं बर्तन लाना। इसलिए शासन ने बच्चों को विद्यालय में ही भोजन के लिए बर्तन देने भी का निर्णय लिया है। अगस्त माह में प्रत्येक पंजीकृत छात्र को कटोरी, गिलास व प्लेट दी जाएगी। यह स्कूल में ही रहेगी।
मिड डे मील के मंडल समन्वयक सुनीत पांडेय का कहना है कि लखनऊ में हुई मीटिंग के दौरान इस संबंध में बताया गया था। अफसरों ने कहा था कि अगस्त तक बर्तन जिलेवार उपलब्ध कराया जाएगा। इलाहाबाद में पांच लाख 15 हजार 635 विद्यार्थी इस पहल से लाभान्वित होंगे।
No comments:
Write comments