पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए नौजवान शिक्षकों को ह्वाट्सएप और फेसबुक से बाहर निकलना होगा। उन्हें संघर्ष और बलिदान के मार्ग पर चलना होगा, तभी जीत हासिल होगी। शिक्षक आगे तो आएं, पुरानी पेंशन, हम लोग लेकर आएंगे। केंद्र सरकार ने हमारे साथ छल किया है। यह बातें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय अध्यक्ष और शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा ने कही। वह शनिवार को तारामंडल में आयोजित संघ के मंडलीय सम्मेलन और शिक्षक सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकारें न्यूनतम वेतन 18 हजार की जगह 26 हजार करेंगी, तभी हम कैरी होम पैकेज लेकर जाएंगे, नहीं तो इस महंगाई के दौर में बाल-बच्चें भूखों मरेंगे। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों ने अपनी संघर्षों के बल पर अपनी मांगों को पूरा किया है। पुराने शिक्षकों के जज्बे के आगे बड़ी से बड़ी सरकारें नतमस्तक हुई हैं। उन्होंने शिक्षकों से गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संघ के अधिकृत प्रत्याशी डा.संजयन त्रिपाठी का सहयोग करने की अपील की। डा.संजयन त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वह शिक्षकों के संघर्षो के साथ हैं। सम्मेलन को शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन, स्नातक विधायक हेम सिंह पुंडीर, जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह, कर्मचारी शिक्षक महासंघ के संयोजक अभिमन्यु तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ। संचालन शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने किया।
No comments:
Write comments