परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों ने ईद पर अतिरिक्त अवकाश दिए जाने की मांग की है। इसको लेकर शिक्षकों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। सोमवार को प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षक कलेक्ट्रेट में एकत्र हुए। इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेशीय उपाध्यक्ष अजहर अहमद ने कहा कि शैक्षिक सत्र की अवकाश तालिका में ईदुल-फितर का एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जबकि विगत वर्षों में जनपद अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण ईद पर कम से कम दो दिन का अवकाश घोषित किया जाता था। उन्होंने पत्र में मांग करते हुए कहा कि उपरोक्त तथ्यों को समझते हुए जनपद में एक अतिरिक्त अवकाश अपने स्तर से स्वीकृत करें। इसके लिए समस्त शिक्षक आभारी रहेंगे। पत्र पर जिलाध्यक्ष सरफराज अहमद, जिला महामंत्री असद सईद खां, निदा खुशनूद, मोहम्मद यतीब, शारिक जावेद खां, नाजिरा खां, सलीम अहमद आदि ने हस्ताक्षर किए।
No comments:
Write comments