DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Saturday, July 23, 2016

एटा : जी का जंजाल न बन जाए मध्यान्ह भोजन, उमस भरे मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर

अलीगंज में अवैध शराब से हुई मौत का काफी हल्ला-गुल्ला है। लेकिन इस बीच अन्य व्यवस्थाओं से प्रशासन का ध्यान पूरी तरह हट गया है। स्कूलों में बच्चों को मुहैया कराए जा रहे मध्यान्ह भोजन की जांच-परख के लिए कोई सक्रियता नहीं बरती जा रही है। जबकि इस मौसम में भोजन और राशन के जल्द खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है।स्कूलों में मध्यान्ह भोजन से बच्चों की तबियत बिगड़ने की खबरें अक्सर कहीं न कहीं से आती रहती हैं। इसे लेकर शासन ने साफ निर्देश जारी किए हैं कि निरंतर रूप से अभियान चलाते हुए स्कूलों में उपलब्ध खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच कराई जाए। इसके अलावा प्रशासनिक और अन्य अधिकारियों को भी निर्देश हैं कि समय-समय पर स्कूलों में पहुंचकर मध्यान्ह भोजन और इसके पकाने की व्यवस्था का जायजा लें लेकिन एक हफ्ते से पूरा प्रशासनिक अमला अलीगंज के जहरीली शराब कांड में उलझा हुआ है। लगभग सभी विभागों को शराब से प्रभावित लोगों के सत्यापन आदि कार्य में लगाया गया है। इसके चलते अन्य कार्यों में शिथिलता आ गई है। इसमें मध्यान्ह भोजन भी शामिल है लेकिन अफसरों की यह लापरवाही उमस भरे इस मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है। बरसात और उमस के मौसम में अक्सर डायरिया, उल्टी, दस्त जैसी बीमारी पनपती हैं। जिसकी मुख्य वजह दूषित खाद्य पदार्थ ही रहते हैं।

No comments:
Write comments