महराजगंज : परिषदीय विद्यालय हो या निजी विद्यालय, बरसात में अगर बच्चे जर्जर भवन में पढ़ते मिले तो प्रधानाध्यापक या संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। इसके लिए बीएसए ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है।
बारिश को देखता हुए बीएसए ने परिषदीय विद्यालयों के सभी हेडमास्टर से अनुरोध किया है कि अगर उनके स्कूल में कोई कमरा जर्जर है तो उसमें बच्चों को कत्तई न पढ़ाएं। अगर पूरा स्कूल भवन ही जर्जर है तो प्रधान से सलाह कर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रख स्कूलों को पंचायत भवन या गांव के किसी संभ्रांत व्यक्ति के निजी मकान में शिफ्ट करा दें। निजी स्कूल के संचालकों को भी बीएसए ने आदेश पर अमल करने को कहा है।
No comments:
Write comments