महेवा ब्लाक के ग्राम कुड़रिया के परिषदीय स्कूल में तैनात सहायक शिक्षिका के पति ने स्कूल के प्रधानाचार्य को स्कूल में मारपीट कर विद्यालय के रजिस्टर फाड़ दिए। ग्रामीणों के आने पर अपनी बाइक से भाग निकले। हेडमास्टर ने देर से आने पर उक्त शिक्षिका का अवकाश लगा दिया था। प्रधानाचार्य ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।कस्बा बकेवर निवासी रविन्द्र गुप्ता की धर्मपत्नी मीरा देवी महेवा ब्लॉक के कुड़रिया स्थित परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के रूप में तैनात है। उनके पति र¨वद्र गुप्ता उनको बाइक से विद्यालय छोड़ने जाते हैं। शुक्रवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम चंद्र ने उक्त शिक्षिका का अवकाश देर से पहुँचने पर उपस्थिति रजिस्टर में लगा दिया तथा एसएमएस भी भेज दिया। इसी बात पर शिक्षिका मीरा देवी व उनके पति र¨वद्र गुप्ता प्रधानाचार्य से उल्टा सीधा कहने लगे और प्रधानाचार्य उत्तम चंद्र से मारपीट कर दी तथा विद्यालय के सरकारी रजिस्टरों को फाड़ दिया। शोरगुल सुनकर तथा प्रधानाचार्य को पिटते देख विद्यालय के आसपास रहने वाले ग्रामीण दौड़े तो वह भाग निकला। प्रधानाचार्य उत्तमचंद ने इसकी सूचना थाना पर जाकर थाना पुलिस को लिखित रूप से दी लेकिन थाना पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया था। थानाध्यक्ष भोलू सिंह भाटी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। प्रधानाचार्य उत्तम चंद्र ने संकुल प्रभारी रामनरेश राठौर व बीआरसी प्रभारी को भी इसकी जानकारी दी
No comments:
Write comments