परिषदीय विद्यालय के छात्र बड़कू हों अथवा मीना। सामान्य ज्ञान में जल्द ही इनका जलवा व जलाल देखने को मिलेगा। सरकार ने शिक्षण विधि में बदलाव ही कुछ ऐसा किया है। अब खेल-खेल में इन छात्रों को सामान्य ज्ञान इतना मजबूत किया जाएगा कि वह प्रतियोगी छात्रों का सामना कर सकें। सरकार की यदि यह विधि कारगर रही तो छात्र बड़ी आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को हल कर लेंगे। देश-दुनिया से जुड़े सवालों का जवाब भी वह चुटकी में देंगे। दरअसल कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्रओं को जीएस के नोट्स दिए जाएंगे। देश-दुनिया भर की जानकारी इस नोट्स में समाहित होगी। चार सौ प्रश्नों के विज्ञान प्रश्नोत्तरी में सामान्य ज्ञान की ढेरों जानकारियां दी गई हैं। प्राथमिक स्तर से ही जनरल स्टडीज को मजबूत करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के अफसरों ने ये पहल की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव के मुताबिक प्रतिदिन प्रत्येक छात्र को पांच -पांच प्रश्न तैयार करने को दिए जाएंगे। छात्र-छात्रओं पर किसी तरह का दबाव न बनें। इसलिए उन्हें तैयार कराने की जिम्मेदारी उनके सहपाठियों की होगी। बच्चे खेलते कूदते हुए भी एक दूसरे से जीएस के प्रश्न पूछकर तैयार कर लेंगे।’ विद्युत बल्ब का अविष्कार किसने किया? ’ मलेरिया किस मच्छर से फैलता है? ’ एसी का अर्थ, हरित क्रांति का संबंध किससे है। पौधों का मुख्य पोषक तत्व क्या है।’ नमक व कपूर के मिश्रण को कैसे पृथक करेंगे। कार्य का मात्रक, पृथ्वी पर कुल कितने प्रतिशत जल है। आलू पौधे का कौन सा भाग है।’ पटाखे के विस्फोट से कौन सी ऊर्जा निकलती है ’ मस्तिष्क की जांच करने वाली मशीन सोने का प्रतीक, मिश्रित धातु का उदाहरण,
’ दही में कौन सा अम्ल होता है। नींबू के रस में कौन सा अम्ल पाया जाता है नमक का रासायनिक सूत्र स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप, बुखार किस यंत्र से नापा जाता है उबलते जल का तापमान, सूर्य ग्रहण व चंद्रग्रहण किस तिथि को होते हैं।लट्टू का घूमना कौन सी गति का उदाहरण, ’ बायो गैस मुख्यत: किन गैसों का मिश्रण है।
No comments:
Write comments