महराजगंज : ग्राम पंचायत मेघौली के पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को जिला स्वच्छता समिति द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस ग्राम का चयन खुले में शौच मुक्त गांव के रूप में हुआ है। जिसको लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
जिला समन्वयक कल्पना शुक्ला ने कहा कि सभी महिला व पुरुष घर में बने शौचालय का प्रयोग करें। खुले में शौच से संक्रामक बीमारियां फैलती हैं। इस दौरान मौजूद ग्रामीण महिला व पुरुषों को खुले में शौच न करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। गांव की महिला व पुरुष के दस-दस सदस्यों की टोली बनाई गई जो कि इसकी नियमित निगरानी करेंगी। टोली के सदस्यों व बच्चों को इससे लोगों को सजग करने के लिए सीटी भी बांटा गया।
No comments:
Write comments