बेसिक शिक्षा विभाग से एरियर चाहने वालों की लंबी लिस्ट है। आए दिन बीएसए और लेखा कार्यालय के चक्कर लगाने वाले मिल जाएंगे। लंबे समय से भुगतान में हो रही देरी का दर्द लेकर शिक्षक-शिक्षणोत्तर कर्मी चक्कर लगा रहे हैं। ऐसी समस्याओं से निपटने और पटल प्रभारी लिपिकों की करतूत जानने के लिए बीएसए-लेखाधिकारी की संयुक्त बैठक कराए जाने का निर्णय बीएसए ने लिया है। नोटिस जारी करके बीएसए ने सभी पटल प्रभारियों को एरियर भुगतान की स्थिति की सूची बनाकर आयोजित होने वाली बैठक में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। मलवां ब्लाक की शिक्षिका प्रभावती मिश्र दो साल पहले रिटायर हो चुकी हैं। इनके विभिन्न मदों के एरियर विभाग के पास बाकी हैं। गनीमत है कि विभाग ने हाल ही में पेंशन भुगतान शुरू कर दिया है। ऐसी शिकायत लेकर शिक्षिका जब बीएसए के सामने हाल के दिनों में पेश हुई और सारा दुखड़ा रोया तो वह भी दंग रह गए। यह तो बानगी मात्र है ऐसे तमाम केश बीएसए के सामने आए दिन आ रहे हैं। वहीं प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद ने लंबित देयकों का चिट्टा बीएसए को सौंपा है। जिस पर बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय मुख्यालय और लेखा कार्यालय के लिपिकों के काम की पड़ताल करने का निर्णय लिया है। बीएसए विनय कुमार सिंह ने बताया कि समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए बैठक लेने का निर्णय लिया है। बैठक में संबंधित लिपिक पूरे दस्तावेजों के साथ मौजूद होंगे। इधर आ रही शिकायतों को सूची बद्ध किया जा रहा है। जिससे बैठक में उनके निस्तारण न होने का हाल जाना जाएगा। लापरवाही पाए जाने पर सीधे लिपिकों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments