प्राथमिक शिक्षक संघ और पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने दीपावली के मद्देनजर अक्टूबर की सेलरी समय से पहले देने की मांग उठाई है। इस संबंध में एक मांग पत्र भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजा जाएगा। शुक्रवार को दोपहर दो बजे हुई संयुक्त बैठक में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉकाध्यक्ष सुखलाल सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉकाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस माह के अंत में दीपावली का त्योहार आ रहा है। दशहरा और दीपावली एक ही माह के भीतर आने के कारण शिक्षक वर्ग के सामने आर्थिक तंगी होने लगी है। इसके चलते अक्टूबर माह की सेलरी दीपावली से पहले दी जाना शिक्षकों के हित में है। कहा कि शीघ्र ही जिला अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में मिला जाएगा। यह भी मांग की जाएगी कि नव नियुक्त शिक्षकों को भी वेतन दीपावली से पहले ही दिया जाए। इस मौके पर तहसीन आलम, नजाकत अली, आनन्द भंडारी, बरकत अली, राकेश कुमार, मोहम्मद इल्यास, प्रेम बाबू सैनी, रजनी भारती, टीका राम, सरफराज अहमद, आसिफ खां, फहीम जहां, निदा खातून और अहमद अली आदि शिक्षक मौजूद रहे। संचालन बरकत अली द्वारा किया गया।
No comments:
Write comments