संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से शिक्षा प्राप्त करने वाले जिले के 200 से अधिक शिक्षकों के अंकपत्र व प्रमाण पत्रों की जांच एसआईटी करेगी। इसके लिए इन शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख जांच एजेंसी को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
विश्वविद्यालय से पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा, शास्त्री एवं शिक्षा शास्त्री आदि उपाधि प्राप्त 200 से ज्यादा शिक्षक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं। इन शिक्षकों को नोटिस देकर संबंधित परीक्षाओं के अंकपत्र व प्रमाण पत्र की पठनीय फोटो कापी प्राप्त की जाएगी। शिक्षकों की सूची सहित अंकपत्र, प्रमाण पत्रों की प्रति जांच एजेंसी को भेजी जाएगी। इनमें से कई शिक्षकों की डिग्री फर्जी निकलने के आसार हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह यह प्रमाण पत्र भी दें कि इस विश्वविद्यालय के अंकपत्र से नौकरी पाए शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों की प्रति एसआईटी को उपलब्ध करा दी गयी है। कोई अभ्यर्थी शेष नहीं है।
अनुदानित जूनियर स्कूलों में भी नियुक्तियां1जनपद के अनुदानित जूनियर हाईस्कूलों में भी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के अंकपत्र व प्रमाण पत्रों से शिक्षक पद पर नियुक्तियां हुई हैं। इनके अभिलेख की भी जांच होगी।
No comments:
Write comments