जिले के उच्च प्राथमिक स्कूलों में खेल प्रशिक्षक के रूप में होने वाली 502 अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया में कई परेशानियां सामने आ रही हैं। विभागीय वेबसाइट पर बलरामपुर व श्रवस्ती जिले की सीटों की संख्या ही नहीं दिख रहा है। ऑनलाइन आवेदन करते समय अचानक पेज के टॉइम आउट होने से अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने में भी घंटों परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में नौ नवंबर तक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने को लेकर अभ्यर्थी इधर-उधर चक्कर काट रहे हैं।
उच्च प्राथमिक स्कूलों में बीपीएड की आहर्ता रखने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती खेल अनुदेशक के रूप में की जा रही है। इसके लिए बलरामपुर जिले में 502 व श्रवस्ती जपनद में 260 पद स्वीकृत हैं, लेकिन विभागीय साइट पर दोनों जिले में स्वीकृत पदों की संख्या ही नहीं दिख रही है। आवेदन करने वाले राकेश, प्रदीप कुमार, बब्ली तिवारी, राजेश आदि लोगों ने बताया कि खेल अनुदेशकों की भर्ती के लिए यूपीबीएएसआइसीइडीयूपीएआरआइएसएचइडी डॉट जीओवी डॉट इन साइट पर बलरामपुर व श्रवस्ती जिले में अनुदेशकों के भर्ती के लिए पदों की संख्या ही नहीं प्रदर्शित हो रहा है। साथ ही भर्ती के लिए आवेदन करते समय भी विभागीय साइट धीमी (स्लो) होने से पेज टाइम आउट हो जाता है।
No comments:
Write comments