उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को विज्ञान के प्रयोग कराए जाएंगे। उन्हें बारीकि से विज्ञान सिखाया जाएगा। जिसके लिए उपयोगी विज्ञान किटों की खरीदारी के लिए शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें विभिन्न संस्थाओं ने अपनी किटों की गुणवत्ता की जानकारी दी। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व विज्ञान शिक्षक-शिक्षिका, विज्ञान के सह-समन्वयकों ने किटों की गुणवत्ता व विज्ञान से संबंधी चीजों को किट में ढूंढा। बेहतर किटों का चयन करने के बाद 167 विज्ञान किटें बुक कराई गईं। जो एक सप्ताह में विद्यालयों को मुहैया कराई जाएंगी। प्रधानाध्यापकों के अनुपस्थित रहने की वजह से कुछ शिक्षक-शिक्षिकाएं किटें बुक नहीं करा सके। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान किट मुहैया कराने को शासन की ओर से श्री इंटरप्राइजेज, लिन्को, निर्मान, मॉडर्न साइंस, रैप्सन का चयन किया गया था। इन्हें संस्थाओं से किट खरीदने के लिए आदेशित किया गया था। स्थानीय स्तर से संस्था का चयन करने के निर्देश पर सभी संस्थाओं को अपनी-अपनी किट प्रदर्शित करने को कहा गया था। उसी आधार पर डायट में प्रदर्शनी लगी। किट की 132 चीजों में माइक्रोस्कोप, परखनली, बर्नियर कैलीपर्स, साल्ट, टेलीस्कोप आदि का परीक्षण किया गया। किटों की बेहतर गुणवत्ता वाले संस्थाओं की किटें बुक करा दी गई हैं। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण के जिला समन्वयक गौरव सक्सेना ने बताया कि किटों के लिए प्रबंध समिति के खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है। सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों को किटें खरीदनी होंगी।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में लगाई गई प्रदर्शनी के दौरान प्रधानाध्यापक व विज्ञान विषय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को दी गई किट क्रय संबंधी जानकारी।
No comments:
Write comments