मलाईदार कुर्सी के लालच में प्रमोशन नहीं चाहते, सेंटर, ट्रांसफर, पोस्टिंग व नियुक्ति कमाई का जरिया
नहीं कर पाएंगे काली कमाई,
जिला विद्यालय निरीक्षक की मलाईदार कुर्सी पर बैठे शिक्षा विभाग के अफसर प्रमोशन नहीं चाहते। क्लास वन से उप शिक्षा निदेशक पद पर प्रमोशन के लिए 8 नवंबर को लखनऊ में डीपीसी होनी है लेकिन डीआईओएस की कुर्सी से होने वाली लाखों-करोड़ों की कमाई बचाने के लिए ये अधिकारी एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। उप शिक्षा निदेशक (डीडी) पद पर प्रमोशन के लिए शिक्षा निदेशालय से कई बार मांगने के बाद काफी दबाव में इन अफसरों ने अपनी कान्फीडेंशियल रिपोर्ट (सीआर) या गोपनीय आख्या भेजी। इनमें से तकरीबन एक दर्जन अफसर इतने शातिर निकले कि सीआर में अपने खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि (एडवर्स इंट्री) करवा ली ताकि प्रमोशन के लिए उनके नाम पर विचार ही न हो। वर्तमान में यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए स्कूलों को केन्द्र बनाने का काम चल रहा है जिसके कारण ये अफसर हटना नहीं चाहते।
No comments:
Write comments