पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने गांधी पार्क में बैठक की। इसमें संघ के जिलाध्यक्ष से बीएसए द्वारा की गई अभ्रदता के लिए माफी मांगने का प्रस्ताव पारित किया गया।
अध्यक्ष उमेश प्रताप मिश्र ने कहा कि 12 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियत वेतन के कार्य कर रहे हैं। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनिल कुमार पाठक का एक वर्ष से वेतन भुगतान का प्रकरण लंबित है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिलाध्यक्ष का अपमान करने को लेकर बीएसए से माफी मांगने की मांग की और कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो संघ इसका जवाब देगा। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राज्य कर्मचारी संघ के महामंत्री दिनेश कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर सभी कर्मचारी संघठन इकट्ठा होकर डीएम से मुलाकात करेंगे। मंत्री प्रदीप कुमार, देव प्रभाकर तिवारी, राजीव श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Write comments