बेसिक शिक्षा शिक्षा विभाग की बिगड़ी व्यवस्था पटरी पर लाने की जिम्मेदारी जिसके कंधों पर है,वह खुद ही इससे विमुख होता दिख रहा है। कोई गोरखपुर,फैजाबाद तो कोई अंबेडकर नगर से शिक्षा की गाड़ी हांक रहा है। शनिवार को कुदरहा का ब्लाक संसाधन केंद्र यानी बीआरसी अनुचर के भरोसे दिखा। दूर दराज से समस्याओं के समाधान की आस में पहुंच रहे शिक्षकों को लौटा दिया गया। कुदरहा विकास क्षेत्र में 117 प्राथमिक विद्यालय व 47 पूर्वमाध्यमिक विद्यालय हैं। इन विद्यालयों की देख रेख से लेकर प्रशिक्षण तक की सारी व्यवस्था बीआरसी से संचालित होती है। शनिवार को सुबह 10:15 बजे जागरण की टीम यहां पहुंची तो चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला। अनुचर प्रदीप कुमार ने कार्यालय खोला और साफ सफाई की कार्यालय में कुर्सी पर बैठ गया। खण्ड शिक्षाधिकारी के कमरे का ताला खुला था लेकिन कुर्सी खाली मिली। एबीआरसी की भी कुर्सी खाली पड़ी थी। अनुचर ने बताया खण्ड शिक्षा अधिकारी शुक्रवार को दोपहर में आए थे और दो बजे चले गए। तब से वह नहीं आए हैं,वैसे कोई काम नहीं है। बताने पर आ जाते हैं कार्यालय के अन्य कर्मचारियों के बारे में पूछने पर बताया कम्प्यूटर आपरेटर राहुल कुमार विधान सभा चुनाव के पहले से ही विकास भवन में अटैच है। वहां पर ईवीएम मशीन की देख रेख मे लगे हैं। उनका कार्य पूमावि महुआपार कला के सहायक अध्यापक दिलीप कुमार को बुलाकर करा लिया जाता है।एकाउंटेंट आनन्द वर्मा के बारे मे बताया वह छुट्टी पर है।यहां दो एबीआरसी की तैनाती भी है। बारह बजे तक वह भी कार्यालय नही पहुंचे। पूछने पर बताया एबीआरसी प्रदीप जायसवाल कभी कभार आते हैं। दूसरे एबीआरसी राम उग्रह यादव आएंगे या नही इसकी सूचना नहीं है। बीआरसी पर हांफते हुए कुदरहा के सहायक अध्यापक राजेन्द्र और राम निहोर 11 बजे पहुंचे। आयकर आंगणन फार्म अनुचर को थमा कर चलते बने। पूछने पर बताया कई और काम थे लेकिन खंड शिक्षाधिकारी नहीं आए हैं। प्रावि शिवपुर के प्रधानाध्याक विनोद कुमार 11:50 बजे पहुंचे। वह काफी देर तक एकाउंटेंट का इंतजार किए और फिर मायूस होकर लौट गए। इस तरह बारह बजे तक कार्यालय में केवल अनुचर ही मौजूद रहा।
समस्याओं को लेकर चक्कर लगाते दिखे प्राथमिक शिक्षक। समय से न आने के यहां कई है बहाने।
अनुचर के भरोसे दफ्तरगटठर में रखा स्कूली बैग ’ स्कूलों में बंटने के लिए पांच महीने पहले आया स्कूली बैग बीआरसी में रखा मिला। शैक्षणिक सत्र समाप्ति की ओर हैं अब तक यह बैग स्कूलों में पहुंचे ही नहीं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है प्राथमिक शिक्षा की गाड़ी किस तरह से हांकी जा रही है।
मामला गंभीर होगी कार्यवाही: इस संबंध में अंजनी कुमार सिंह,प्रभारी डीएम ने बताया कि ब्लाक संसाधन केंद्र में खंड शिक्षाधिकारी का बैठना अनिवार्य है। कार्यालय में केवल अनुचर के मौजूद रहने की बात पर हैरत जताया। कहा यह मामला गंभीर है। इस बारे में स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा,जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कार्यवाही होगी।
No comments:
Write comments