लखनऊ : कुपोषित बच्चों को दिया जाने वाला पोषाहार अब सील बंद पैकेट में होगा। यह पोषाहार 'रेडी टु ईट' होगा। इसे बच्चे पानी, दूध या जूस के साथ ले सकेंगे। सीएम ने मंगलवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के साथ शास्त्री भवन में बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि देखा गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर निःशुल्क दिया जाने वाला पोषाहार बाजार में बेच दिया जाता है। इसे रोकने के लिए पैकेटों पर 'नाट फॉर सेल' लिखा जाएगा।
No comments:
Write comments