स्कूलों में स्वेटर सप्लाई करने वाली कंपनी होगी ब्लैक लिस्ट
- December 03, 2019
डीएम के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शराब पीने जाने दौरान कुछ खाली बोतलें भी मिली। इसके साथ ही विद्यालय से लेकर शौचालय तक गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए। प्रधान व अधिकारियों को फटकार लगाई।
गोसाईगंज क्षेत्र के माढ़रमऊ स्थित माध्यमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय का जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में माध्यमिक विद्यालय में जिलाधिकारी को कुछ शराब की बोतलें और विद्यालय से लेकर शौचालय तक गंदगी मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने बीएसए को तत्काल विद्यालय में सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को फटकार लगाई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जिलाधिकारी को सब ठीक मिला। यहां उन्हें विद्यालय की इंचार्ज अंजली सिंह मिलीं। उन्होंने बताया कि तीन अध्यापिकाएं नियुक्त है, जिसमें दो मातृत्व अवकाश पर हैं।
निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी राजस्व अवनीश सक्सेना, एसडीएम मोहनलालगंज सूर्यकांत त्रिपाठी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे तो वहां प्रधानाध्यापिक सुनीता पांडेय व सहायक अध्यापिकाएं मिलीं। उन्होंने कक्षा पांच के बच्चों के विद्यार्थियों को बुलाकर किताब पढ़वाई और कुछ प्रश्न पूछे, जिसका बच्चों ने सही जवाब दिया। पानी की टोटी नहीं थी। शौचालय के आसपास घास उगी थी। बच्चों का शौचालय बहुत गंदा था। भीषण दरुगध आ रही थी। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने प्रधानाचार्य एवं बीएसए को तत्काल सफाई के लिए निर्देशित किया।
टूटी थी खिड़कियां, सहायक जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण : निरीक्षण में कक्ष की खिड़कियां और टूटी मिलीं। पीछे खाली स्थान पर झाड़ियां उग आई थीं। इसके अलावा एमडीएम का स्थान भी खुला था। पूछने पर बताया गया कि टिन शेड पड़ना है अभी तक लग नहीं सका है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल खामियों को दूर कर ठीक कराने हेतु निर्देश दिए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सहायक जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राम नारायण सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है।
माढ़रमऊ स्थित विद्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान बच्चों से किताब पढ़वाते और प्रश्न पूछते जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ’ फोटो सौजन्य : जिलाधिकारी कार्यालय
खाने, स्वेटर और जूते के बारे में पूछा
जिलाधिकारी ने बच्चों से खाने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि तहरी, सब्जी, रोटी, खीर एवं राजमा, चावल खाने में दिन के अनुसार मिलता है। एक दिन फल दिया जाता है। इसके अलावा स्वेटर और जूते के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि मिल चुके हैं।

No comments:
Write comments