DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़
Showing posts with label कैरियर काउंसलिंग. Show all posts
Showing posts with label कैरियर काउंसलिंग. Show all posts

Sunday, February 9, 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद छात्रों की होगी कॅरिअर काउंसिलिंग, माध्यमिक शिक्षा विभाग करेगा आयोजन, पंख पोर्टल पर हो रहा छात्रों का रजिस्ट्रेशन

यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद छात्रों की होगी कॅरिअर काउंसिलिंग, माध्यमिक शिक्षा विभाग करेगा आयोजन, पंख पोर्टल पर हो रहा छात्रों का रजिस्ट्रेशन


लखनऊ। प्रदेश में बोर्ड परीक्षा का 24 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके बाद विद्यार्थियों को कॅरिअर से जुड़ी जानकारी देने के लिए माध्यमिक विद्यालयों में काउंसिलिंग सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इसमें छात्रों को विशेषज्ञों के माध्यम से सही दिशा में कॅरिअर बनाने की जानकारी दी जाएगी। साथ ही इसके लिए अपेक्षित सहयोग करने की भी योजना है।


बोर्ड परीक्षाओं के बाद काफी संख्या में 10वीं व 12वीं पास विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में कॅरिअर बनाने के लिए अपनी राह तय करते हैं। कई बार सही जानकारी के अभाव में वह परेशान होते हैं। खासकर ग्रामीण परिवेश के छात्रों व अभिभावकों को इससे जुड़ी सही जानकारी नहीं मिल पाती है। इसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से यह पहल की गई है। विभाग बोर्ड परीक्षाओं के बाद कॅरिअर काउंसिलिंग सत्रों का आयोजन करेगा।

इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ युवाओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग, विधि, शिक्षा आदि क्षेत्रों में कॅरिअर बनाने और इसके लिए आवश्यक योग्यता, प्रक्रिया आदि की जानकारी देंगे। विभाग की ओर से पहले से चलाए जा रहे पंख पोर्टल पर इसके लिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी कराया जा रहा है। विभाग का यह भी प्रयास है कि इसमें कुछ पूर्व छात्रों को भी जोड़ा जाए, खासकर उनको जो विभिन्न उद्यम चला रहे हैं। ऐसे में इनके माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा जा सकेंगे। 

Friday, September 27, 2024

अब करियर काउंसिलिंग में छात्रों के साथ मौजूद रहेंगे अभिभावक, सभी राजकीय माध्यमिक स्कूलों में की जा रही है शुरुआत

अब करियर काउंसिलिंग में छात्रों के साथ मौजूद रहेंगे अभिभावक, सभी राजकीय माध्यमिक स्कूलों में की जा रही है शुरुआत

• छह विशेष पीटीएम आयोजित कर दी जाएगी जानकारी

लखनऊ : राजकीय माध्यमिक स्कूलों में अब करियर काउंसिलिंग में छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा। छात्र की क्षमता और उसकी रुचि के अनुसार किस क्षेत्र में करियर बनाना उसके लिए उचित रहेगा इसकी जानकारी अभिभावकों को दी जाएगी। इसके लिए विद्यालयों में वर्ष भर में छह विशेष अभिभावक- शिक्षक बैठक (पीटीएम) आयोजित की जाएंगी। 


अभिभावक अपने बच्चों पर मन-मर्जी न थोपें इसलिए भी यह पहल की जा रही है। राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा (माध्यमिक) कंचन वर्मा की ओर से इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी 2,302 राजकीय माध्यमिक स्कूलों में पंख कार्यक्रम के तहत यह विशेष पीटीएम प्रत्येक महीने के द्वितीय शनिवार को आयोजित होगी। अगर उस दिन अवकाश है तो चौथे शनिवार को इसे आयोजित किया जाएगा।


 प्रत्येक विद्यालय को इसके लिए छह हजार रुपये की धनराशि भी दी गई है। इसके अलावा स्कूलों में करियर हब भी बनाए जाएंगे। करियर मेला भी आयोजित किया जाएगा। करियर हब के लिए प्रत्येक स्कूल को नौ हजार रुपये दिए गए हैं। सभी स्कूलों में करियर हब के लिए एक विशेष कक्ष तैयार किया जाएगा। इस कक्ष में प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, लैपटाप व स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से विद्यार्थियों को करियर काउंसलर के वीडियो दिखाए जाएंगे। 


विज्ञान, गणित, मानविकी, वाणिज्य व कला इत्यादि वर्गों में आगे करियर संवारने के लिए कौन-कौन से अवसर हैं, इसके लिए अलग से चार्ट लगाकर प्रदर्शित किया जाएगा। विद्यालयों में करियर क्लब का भी गठन किया जाएगा। इसमें नोडल शिक्षक के साथ-साथ कक्षा नौ व 11 में सर्वोच्च स्थान लाने वाले विद्यार्थी के अभिभावक शामिल होंगे। कक्षा नौ से 12 तक के चार छात्र जो करियर काउंसिलिंग में रुचि रखते हैं उन्हें शामिल किया जाएगा। 


स्कूलों में करियर मेला भी लगाया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय को इसके लिए पांच हजार रुपये की धनराशि दी गई है। इसमें करियर से संबंधित जानकारी विशेषज्ञ देंगे। डाक्टर, इंजीनियर, आइएएस व पीसीएस अधिकारियों को भी आमंत्रित कर छात्रों को करियर बनाने की टिप्स दी जाएगी। यूनिसेफ की मदद से माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पंख कार्यक्रम शुरू किया है।

Monday, November 28, 2022

विद्यार्थियों की करियर काउंसिलिंग के लिए बनेगा काल सेंटर, वाट्सएप चैटबाट के जरिये भी सवालों के दिए जाएंगे जवाब

विद्यार्थियों की करियर काउंसिलिंग के लिए बनेगा काल सेंटर

वाट्सएप चैटबाट के जरिये भी सवालों के दिए जाएंगे जवाब

जल्द कौशल विकास मिशन के साथ किया जाएगा MOU


माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब करियर काउंसिलिंग की सुविधा दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द कौशल विकास मिशन के साथ मिलकर काल सेंटर स्थापित करेगा। इस काल सेंटर के साथ- साथ वाट्सएप चैटबाट की मदद से भी उनके सवालों का जवाब दिया जाएगा। 


विभाग जल्द इसके लिए कौशल विकास मिशन के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन करेगा। विद्यार्थियों को करियर संवारने के लिए बेहतर विकल्प बताए जाएंगे और उन्हें रोजगार दिलाने पर भी जोर दिया जाएगा। 


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि वाट्सएप चैटबाट व काल सेंटर की मदद से विद्यार्थियों की करियर काउंसिलिंग की जाएगी। कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना ठीक रहेगा, यह उन्हें बताया जाएगा। 


वाट्सएप चैटबाट एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी की मदद से काम करता है। यानी यह बातचीत करने वाले एक रोबोट जैसा होता है। विद्यार्थी अपने करियर से संबंधित सवाल लिखकर या बोलकर इससे पूछ सकेंगे। सरकारी व एडेड माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अच्छा करियर बनाने में मदद के लिए पंख पोर्टल भी बनाया गया है।