
Showing posts with label सेवापुस्तिका. Show all posts
Showing posts with label सेवापुस्तिका. Show all posts
Wednesday, April 22, 2020
Thursday, November 7, 2019
Tuesday, November 5, 2019

फतेहपुर : 48 शिक्षकों की सेवा पुस्तिका गायब, एक लिपिक का वेतन रोका तो दूसरे को थमाया नोटिस, डिप्टी बीएसए ने कार्रवाई की दी चेतावनी
फतेहपुर : 48 शिक्षकों की सेवा पुस्तिका गायब, एक लिपिक का वेतन रोका तो दूसरे को थमाया नोटिस, डिप्टी बीएसए ने कार्रवाई की दी चेतावनी।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय मुख्यालय में तैनात दो लिपिकों को शिक्षक-शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका न मिलने पर नोटिस थमा दी गई है।

वरिष्ठ लिपिक श्वेता त्रिपाठी पर आरोप है कि देवमई ब्लाक के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका नहीं मिल रही हैं। भेजी गई नोटिस में यह आरोप लगा है कि जिस वक्त काम देखा जा रहा था तभी से सेवा पुस्तिकाओं का अता पता नहीं है। ऐसी में तीन दिन के अंदर सेवा पुस्तिका खोजकर कार्यालय को सौंपें।
वहीं लिपिक विनय कुमार सिंह को थमाई गई नोटिस में सेवा पुस्तिकाओं के गुम होने, प्रत्येक कार्यदिवस में खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में बैठकर काम करने के निर्देश दिए गए थे। दोनों की काम आदेश के बाद नहीं किए जा रहे हैं। सेवा पुस्तिकाएं खोजकर खंड शिक्षाधिकारी को प्राप्त कराई जाएं और खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में बैठकर कार्य संपादित किया जाए। खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय राकेश कुमार सचान ने लिपिक का वेतन अवरुद्ध कर दिया है।

Friday, May 3, 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)