यूपी : सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी, परीक्षा 29 दिसम्बर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
यूपी : सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी, परीक्षा 29 दिसम्बर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। एडमिट कार्ड विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। कैप्टन मनोज कुमार पांडेय सैनिक स्कूल लखनऊ सरोजनीनगर और गोरखपुर में प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। सत्र 2025-26 में कक्षा 6 व 9 में प्रवेश के लिए ये परीक्षा 29 दिसंबर को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले सभी बच्चों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए।
आवेदक अपने एडमिट कार्ड विद्यालय की बेबसाइट www.upsainikschool.org से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदक एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय अपने आवेदन पत्र एवं एडमिट कार्ड का विवरण जरूरी तौर पर चेक कर लें एवं किसी तरह की समस्या होने पर विद्यालय के हेल्पलाइन नम्बर 7052777795 पर फोन कर सकते है अथवा ईमेल आईडी info@upsainikschool.org पर मेल कर सकते हैं।
परीक्षा के बाद इस तरह होगा चयन
प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को एक प्रश्न पत्र वाली लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित और बौद्धिक क्षमता। परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। रिक्त सीटों की संख्या के सापेक्ष तीन गुना उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल जांच और साक्षात्कार के बाद मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। 10 सीटों को भुगतान सीटों के हिस्से के रूप में घोषित किया गया है। भुगतान सीट की स्कूल फीस सामान्य सीट फीस से दोगुनी है। इसलिए भुगतान सीटें उम्मीदवारों को मेरिट के क्रम में केवल 100 की मेरिट रैंक तक ही दी जाएंगी।
इन जनपदों में आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा आगरा, अयोध्या, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ।