संवाद सहयोगी, हाथरस : स्कूलों में अभी तक आग से निपटने के इंतजाम के नाम पर खानापूर्ति की गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आग बुझाने के इंतजाम कराने में हेड मास्टर लग गए है। अग्निशमन यंत्रों में गैस भरवाई जा रही है। जिले में स्थित करीब 1513 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सवा लाख बच्चों को शिक्षा सहायक व हेड मास्टरों द्वारा दी जाती है। कई साल पहले सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में आग से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्र लगवाएं थे, ताकि यदि कोई अप्रिय घटना हो जाए तो उससे तत्काल निपटा जा सके। लेकिन इन यंत्रों में गैस नहीं थी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से विद्यालयों में आग बुझाने के संसाधन दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए थे। बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए इस बाबत पत्र जारी कर दिया। प्रभारी बीएसए अखिलेश यादव ने बताया समस्त विद्यालयों में व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है।अग्निशमन यंत्रों में भरी जा रही अब गैस

No comments:
Write comments