बाराबंकीः हाई कोर्ट से सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त होने से नाराज शिक्षामित्र रविवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। करीब डेढ़ हजार शिक्षामित्र रविवार की सुबह जीआईसी मैदान पहुंचे और फिर प्रदर्शन के पश्चात नई दिल्ली रवाना हो गए। जीआईसी मैदान में सुबह ही जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा के नेतृत्व में शिक्षामित्र पहुंचे थे। काफी महिलाएं अपने साथ बच्चों को भी नई दिल्ली प्रदर्शन में ले गई हैं। आंदोलन जा रहे शिक्षामित्रों के वाहनों के प्रबंध का जिम्मा महामंत्री रामशंकर सिंह राठौर, अनिल शर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, रोहित त्रिपाठी व बीएन गुप्त कर रहे थे। इसके अलावा बाराबंकी जंक्शन पर भी सुबह विभिन्न ब्लॉकों से सात सौ से अधिक शिक्षामित्र पहुंचे और ट्रेनों से नई दिल्ली रवाना हुए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले से तीन हजार शिक्षामित्र नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। यह सोमवार को एनसीटीई के प्राविधानों में बदलाव के साथ सहायक अध्यापक पद का दायित्व देने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
No comments:
Write comments