लखनऊ। पूर्ण रूप से समायोजित किए जाने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अंशकालिक अनुदेशकों ने बुधवार को लक्ष्मण मैदान में धरना दिया। दिन भर प्रदर्शन के बाद भी नतीजा न निकलने के विरोध स्वरूप देर शाम 17 अनुदेशक अनशन पर बैठ गए हैं। समिति के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल का कहना है कि एक शैक्षिक सत्र के लिए ही अनुदेशकों की नियुक्ति की जाती है। अनुदेशकों को उसी पद पर पूर्णकालिक करते समायोजित किया जाए। साथ ही उन्होंने अनुशकों की नियुक्ति के लिए विद्यालय में सौ बच्चों की बाध्यता समाप्त करने की भी मांग उठाई। लवलेश तिवारी ने अनुदेशकों को भी उप्र अध्यापक सेवा नियमावली की सेवा शर्तो से जोड़े जाने की मांग की। उनका कहना है कि पूर्व में मांगों पर कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। मौके पर अजीत सिंह भाटी, रणवीर सिंह, वैभव राणा आदि शामिल रहे।
No comments:
Write comments