इलाहाबाद : अब परिषदीय स्कूल के नौनिहालों को मिड-डे-मील खाने के लिए घर से बर्तन लाने की आवश्यकता नहीं होगी। केंद्र सरकार स्कूल में ही उन्हें थाली, कटोरी व गिलास उपलब्ध कराएगी। शासन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बच्चों को सुविधा देने के लिहाज से बर्तन देने की योजना शुरू होने वाली है। नौनिहालों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू होने वाली है। शासन स्तर पर मंथन शुरू हो चुका है। जल्द ही योजना को मूर्तरूप देने की तैयारी है। बीएसए राजकुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा सचिव आशीष गोयल ने प्रदेश के समस्त जनपद के बीएसए को डाटा उपलब्ध कराने को कहा है।
No comments:
Write comments