शिक्षामित्रों ने बैठक कर सौंपा ज्ञापन
श्रावस्ती। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला इकाई की एक बैठक रविवार को जूनियर हाईस्कूल भिनगा में हुई। इसमें चार सूत्री ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपा गया। बीएसए महेश प्रताप सिंह को सौंपे ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने समायोजित शिक्षकों व शिक्षामित्रों का बकाया वेतन व मानदेय का तत्काल भुगतान कराने, दो मई 2015 में समायोजित शिक्षकों का बकाया वेतन व एरियर जल्द दिलाने, सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षामित्रों का बकाया मानदेय तत्काल दिलवाने की मांग शामिल है। मौके पर लक्ष्मनप्रसाद बौद्ध, लवंगी देवी वर्मा, हरिशिव प्रसाद, आशीष कुमार मिश्र सहित कई अन्य शिक्षामित्र मौजूद रहे।
No comments:
Write comments