संगठन को मजबूत बनाने में जुटे शिक्षामित्र
गिलौला केंद्रीय विद्यालय में बैठक कर बनाई रणनीति
शिक्षामित्रों के समायोजन का उठा मुद्दा
संसू, गिलौला (श्रवस्ती): रविवार को गिलौला के केंद्रीय विद्यालय में प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक की गई। इस दौरान समायोजन से वंचित रह गए शिक्षामित्रों को तत्काल समायोजित करने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। बैठक में समायोजित शिक्षकों के असमायिक मृत्यु पर मिलने वाले लाभ को दिलाए जाने तथा संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। 1शिक्षामित्रों के समायोजन से संबंधित सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में सभी शिक्षामित्रों से सहयोग करने की अपील की गई। संघ के जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार शुक्ला ने कहा कि समायोजन से वंचित रह गए शिक्षामित्रों का समायोजन जल्द ही किया जाए। इसके लिए संघ हर स्तर की लड़ाई लड़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला भी इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। इसमें सभी शिक्षामित्रों को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है। इसमें बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है। इसके लिए सभी लोग सहयोग के लिए तैयार रहे। बैठक को गिलौला ब्लॉक अध्यक्ष शंकर शरण शुक्ल ने भी संबोधित किया। बैठक में हरिहरपुररानी के प्राथमिक विद्यालय मुजेहना में समायोजित शिक्षक राजितराम और गिलौला विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय दिकौली में समायोजित शिक्षक मुहम्मद रजा की असमायिक मृत्यु पर मिलने वाले अवशेष वेतन, बीमा लाभ सहित सेवा संबंधी सभी लाभ दिलाने के लिए रणनीति तय की गई। इस दौरान अवंतिका तिवारी, अनिरुद्ध, धर्मराज, गीता, रमेश चंद्र, निर्मला देवी, रामराज आर्या, प्रेम चंद्र, बीना श्रीवास्तव, अशोक शुक्ला आदि शिक्षामित्र और समायोजित शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Write comments