निरीक्षण में चार शिक्षिकाएं गैरहाजिर मिलीं
खंड शिक्षाधिकारी ने बारह स्कूलों का औचक निरीक्षण किया
बीईओ ने एक दिन के वेतन कटौती की संस्तुति की
अमर उजाला ब्यूरो
रामपुर/मिलक। खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) मिलक ने क्षेत्र के बारह स्कूलों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें तीन स्कूलों में प्रधानाध्यापिका समेत चार शिक्षिकाएं गैरहाजिर मिलीं। इस पर उन्होंने सभी के एक दिन के वेतन कटौती की संस्तुति की गई है। निरीक्षण के दौरान एक स्कूल के निकट गंदगी और कूड़े के ढेर लगे हुए मिले। इस पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मिलक के खंड शिक्षाधिकारी जीपी गौतम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय मेहंदीनगर में प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय रामनगर में प्रधानाध्यापिका सतवंत कौर और सहायक अध्यापिका कल्पना सिंह, मझरा मेघानगला कदीम प्राथमिक विद्यालय में लता रानी गैरहाजिर मिलीं। इस पर सभी के एक दिन के वेतन कटौती की संस्तुति बेसिक शिक्षाधिकारी से की गई है।
बीईओ ने बताया कि इसके साथ ही कमरुद्दीन नगर प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल, धमोरा प्रथम प्राइमरी, कमोरा प्राइमरी, पैगंबरपुर प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल, बृजपुर प्राइमरी, नानकार प्राइमरी स्कूल का भी निरीक्षण किया। इन स्कूलों में सभी स्टाफ मौजूद मिला, लेकिन कमरुद्दीन नगर में स्कूल व आसपास गंदगी और कूड़े के ढेर मिले।
इस पर ग्राम प्रधान व शिक्षा समिति के सदस्यों से सफाई व्यवस्था दुरस्त कराने के लिए कहा गया है। बीईओ ने बताया कि शासन और उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर स्कूलों में शिक्षण कार्य और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए नियमित औचक निरीक्षण किए जाएंगे। गैरहाजिर मिलने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments