प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों का परीक्षा कार्यक्रम जारी
रामपुर : प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों की द्वितीय सत्र की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रभारी बीएसए सद्दीक अहमद ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक की परीक्षा सात जनवरी से शुरू होंगी और बारह जनवरी तक चलेंगी। परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न होंगी। वहीं, जूनियर हाईस्कूलों की परीक्षाएं भी सात जनवरी से शुरू होंगी और 13 जनवरी तक चलेंगी। ये परीक्षाएं भी दो पालियों में संपन्न होंगी। उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देश जारी कर कहा है कि क्रियात्मक एवं शारीरिक परीक्षाएं एवं मूल्यांकन 18 जनवरी तक, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 20 जनवरी तक पूरा करने, 21 जनवरी तक कॉपियां दिखाने और 23 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Write comments