विद्यालयों का निरीक्षण होगा ऑनलाइन , नहीं चलेगी टाल मटोल कसेगा शिकंजा
मीरजापुर: अब परिषदीय विद्यालयों की कार्य- प्रणाली में और पारदर्शिता लाने के लिए विद्यालयों के निरीक्षण को भी आनलाइन कर दिया गया है। निरीक्षण के बाद निरीक्षणकर्ता अपनी टिप्पणी के साथ आख्या परिषद के वेबपोर्टल पर डाल देंगे। इससे संबंधित अध्यापक भी जानकारी पा सकेगा कि उसके विद्यालय में क्या कमी है और उसको उसके सुधार के लिए क्या करना है। निर्धारित प्रारूप में होगी आख्या:वेबपोर्टल पर आख्या का एक निर्धारित प्रारूप होगा। तीन बार के सुझाव के बाद भी यदि विद्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होता है तो दंडात्मक कार्रवाई होगी। एक सप्ताह बाद पुन: होगा निरीक्षण:यदि निरीक्षण में कोई खामी पाई गई तो उसे सुझाव के साथ आनलाइन कर दिया जाएगा। उसके बाद एक सप्ताह अथवा पंद्रह दिन बाद फिर उसी विद्यालय का कोई और अधिकारी निरीक्षण कर के यह देखेगा कि संबंधित समस्या का समाधान हुआ कि नहीं। यदि समाधान होता है तो उसकी भी सूचना आनलाइन की जाएगी और यदि समाधान नहीं होता है तो उसमें यह भी उल्लेख किया जाएगा। बीएसए एएन सिंह ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
No comments:
Write comments