जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 से जुड़े शिक्षकों ने सोमवार को जिलाधिकारी शंभू कुमार को ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने की मांग की। उनका कहना है कि कोर्ट के आदेश दिनांक 24 फरवरी 2014 का अब तक अनुपालन नहीं किया गया। साथ ही चेतावनी दी कि शीघ्र अनुपालन नहीं कराया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका से जुड़े अनिल शुक्ल, विश्वास मिश्र, अजय शर्मा, नवनीत मिश्र, अंकुर मिश्र, महबूब आलम, अनवार अहमद आदि ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि परिषदीय विद्यालयों में 72825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में चल रही है। इस याचिका की सुनवाई के क्रम में 24 फरवरी 2016 को कोर्ट ने आदेश दिया था कि पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर दी जाए, लेकिन सात सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने ने डीएम से मांग की कि शीघ्र कार्रवाई की जाए अन्यथा आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।डीएम को ज्ञापन देने जाते प्रशिक्षु शिक्षक। जागरण
No comments:
Write comments