डीएम साहब स्कूलों में छुट्टी कराई जाए
कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जागरण संवाददाता, रामपुर: कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर स्कूलों में छुट्टी कराने की मांग की। कहा कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। छात्र छात्रओं को स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कक्षा आठ के छात्रों की तो छुट्टी कर दी गई है। लिहाजा, कक्षा नौ से बारह तक के छात्रों की भी छुट्टी की जाए। ज्ञापन में शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, नोमान खां, सैयद फैसल हसन, आमिर सैफी, राम गोपाल सैनी, अंकुश अग्रवाल, अयान खां, जब्बार खां, आदि के हस्ताक्षर हैं। उधर, कांग्रेस के जिला महासचिव एस के अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए यूपीएस, आईडीसी, यूपी स्टेट इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन और जिला उद्योग केंद्रों की स्थापना की गई थी। ताकि प्रदेश में त्वरित औद्योगिकरण के साथ साथ रोजगार को बढ़ावा मिल सके। लगभग पचास साल पहले यह सब आबादी से बाहर थे। जनसंख्या बढ़ने के साथ यह आबादी के बीच में आ गए हैं, जो प्रदूषण और ध्वनि पैदा कर रहे हैं। इससे आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। कहा कि प्रदेश के वर्तमान इंडस्ट्रीयल एरिया को फ्री होल्ड करके अन्य कार्यों के लिए खोल देना चाहिए।
No comments:
Write comments