विभिन्न समस्याओं को बीएसए दफ्तर पर शिक्षकों का प्रदर्शन
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा
जागरण संवाददाता, रामपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने वेतन समेत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। 1बुधवार को शिक्षक एकत्र होकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर आ गए। इसके बाद नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। कुछ देर प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का कहना था कि वर्ष 2013 व 2015 में पदोन्नत शिक्षकों को 17140 न्यूनतम वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे शिक्षकों को प्रतिमाह 250 रुपये से लेकर ढाई हजार रुपये तक का नुकसान हो रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि न्यूनतम वेतनमान का लाभ दिलाने के लिए शिक्षकों की शीघ्र ही वरिष्ठता सूची जारी की जाए। इसके साथ ही उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को प्रांरभिक अवशेषों का भुगतान कराने, 31 मई तक अप्राप्त सत्यापन पूर्ण कराने, 31 मार्च 2013 तक सेवा में आने वाले प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति पूर्ण कराने, एक ही पद पर दस वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों का चयन वेतनमान स्वीकृत कराने एवं गर्मियों की छुट्टियों में मिड्डे मील ग्राम प्रधानों अथवा किसी अन्य माध्यम से बांटने की मांग की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू, शकुन्तला वर्मा, आनंद प्रकाश गुप्ता, रवेन्द्र गंगवार, दिलशाद वारसी, संतोष प्रसाद, छत्रपाल सिंह यादव, संदीप वर्मा, मोहम्मद खालिद खां, पुनीत सुलेजा, आसिफ अली, संजीव चंदेल, कुलभूषण गौतम, राहुल भारद्वाज, सीमा शर्मा आदि उपस्थित रहे।बीएसए कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते शिक्षक।
No comments:
Write comments