लातूर संकट से चेता बेसिक शिक्षा विभाग
स्कूलों में खराब हैंडपंप का चयन करने के दिए निर्देश
लखनऊ बैठक से लौटे बीएसए ने जारी किया आदेश
जागरण संवाददाता, सम्भल : लातूर में पेयजल संकट से बेसिक शिक्षा विभाग के भी कान खड़े हो गए हैं। ऐसे में शासन ने तत्काल बीएसए को जनपद के परिषदीय विद्यालयों में पेयजल संकट से उबारने के लिए खराब पड़े हैंडपंपों को सही कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे भविष्य में बच्चों को पानी की किल्लत न ङोलनी पड़े। बता दें कि देश के कई राज्यों में पानी का संकट हो गया है। लोग एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार पहले ही गंभीर हो गई है। बच्चों को भविष्य में कभी पाने की किल्लत न हो, इसके लिए शासन ने पहले ही पेयजल व्यवस्था को दुरस्त करने निर्देश दिए हैं। लखनऊ में बेसिक शिक्षा अधिकारियों की हुई बैठक में सबसे अधिक पेयजल व्यवस्था पर ही जोर दिया गया। ऐसे में सम्भल जनपद के बीएसए को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह जनपद के प्रत्येक विद्यालय में लगे हैंडपंप को सही करा लें। यह ध्यान रखें कि पानी की बर्बादी न हो। इसके लिए समय-समय पर बच्चों को जागरूक करते रहें। शासन स्तर से निर्देश मिलने के बाद बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को खराब हैंडपंप का चयन कर उन्हें तत्काल सही करने को कहा है।
भविष्य में कभी भी बच्चों को पानी की किल्लत न हो इसके लिए शासन ने स्कूलों के हैंडपंपों को सही कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत स्कूलों का चयन किया जा रहा है। जल्द ही सभी हैंडपंप सही करा दिए जाएंगे।सुंदरम सक्सेना, बीएसए सम्भल।
बिजली व्यवस्था होगी दुरस्त सम्भल : जनपद के प्रत्येक परिषदीय विद्यालय की बिजली व्यवस्था भी जल्द ही दुरुस्त कराई जाएगी। शासन स्तर से मिले निर्देश के बाद बीएसए ने उन विद्यालयों का चयन करने को कहा है, जिनमें अभी तक बिजली नहीं पहुंच रही है। स्कूल चयनित होने के बाद तत्काल वहां पर बिजली पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
No comments:
Write comments