बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रकाशित कराई जाएगी किताब
सेहत का भी पाठ पढ़ेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे
जागरण संवाददाता, रामपुर : अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को सेहत और स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए अलग से पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जिसकी अलग किताब प्रकाशित होगी। यही नहीं इस किताब के जरिए बच्चों को तनाव दूर करने के टिप्स भी दिए जाएंगे।1केंद्र सरकार हो या फिर प्रदेश सरकार सेहत और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्कूली दिनों में भी बच्चों को इसकी जानकारी दी जाती है, लेकिन सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए इसका अलग से कोई पाठ्यक्रम नहीं है। लिहाजा, अब प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों के बच्चों को सेहत और स्वच्छता का पाठ पढ़ाने जा रही है। इस बावत शासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अलग से किताब प्रकाशित कराई जाएगी। इस किताब में बच्चों को सेहत और पौष्टिक आहार की जानकारी दी जाएगी। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि साफ सफाई क्यों आवश्यक है और हाथ धोना क्यों जरूरी है? यही नहीं बच्चों को खानपान कैसा हो, यह भी किताब में पढ़ाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बच्चों में परीक्षाओं को लेकर तनाव की समस्या आम है, लिहाजा नई किताब में बच्चों को तनाव से दूर रहने के टिप्स भी दिए जाएंगे और परीक्षाओं के दौरान खानपान, दैनिक दिनचर्या कैसी हो, इसके बारे में बताया जाएगा। वहीं, बच्चों को यह भी जानकारी दी जाएगी कि किस पदार्थ, फल अथवा सब्जी में कौन कौन से पोषक तत्व होते हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एसके तिवारी ने बताया कि जैसे ही शासन से यह पुस्तकें उपलब्ध करा दी जाएंगी, बच्चों को वितरित भी कर दी जाएंगी। इस किताब के जरिए बच्चों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
No comments:
Write comments