महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हाजी मु० यासीन के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमणडल ने प्राथमिक विद्यालय फरेन्दा सर्वजीत के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर हुए प्राण घातक हमले के विरोध में प्रदर्शन कर हमलावर के गिरफ्तारी के लिए आवाज बुलंद की।
जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन के जरिए जिलाध्यक्ष ने कहा कि विगत 23 अप्रैल को फरेन्दा सर्वजीत के प्रधान पति अपने चार अन्य साथी के साथ सुबह 08:45 बजे प्राथमिक विद्यालय पर पहुंच विद्यालय के विभिन्न मदों का चेक अपने नाम बनवाने के लिए दबाव देने लगे। जिसका प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष पाण्डेय जी ने विरोध किया। इस पर प्रधान पति नाराज हो गए और अपने साथियों के साथ लाठी और लोहे के राड के साथ प्राणघातक हमला कर दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक को मरणासन्न अवस्था में छोड़ वे सभी भाग गए। बाद में मेडिकल जांच कराने के बाद श्री पाण्डेय जी के हाथ की हड्डी टूटी निकली। थानाध्यक्ष पुरन्दर ने इस सम्बन्ध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर देर रात ग्राम प्रथानों के दबाव में छोड़ भी दिया। तेरह दिन बीत जाने के बाद आज तक कोई गिरफ्तारी और कोई कार्रवाई नहीं होने से शिक्षक समाज में रोष व्याप्त है तथा विभागीय कार्य करने से भयभीत है। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री केशव मणि त्रिपाठी, संजय मणि त्रिपाठी, अभय कुमार दूबे, कैलाश पति चौबे आदि उपस्थित रहे।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments