प्राथमिक विद्यालय मडैयान उदयराज के समीर ने मारी बाजी
स्कूली के बच्चों ने बनाए शानदार मॉडल
जागरण संवाददाता, रामपुर : चमरौआ विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान बच्चों ने शानदार मॉडल बनाएं। इसमें प्राथमिक विद्यालय मडैयान उदयराज के समीर ने बाजी मार ली। 1शंकरपुर स्थित ब्लॉक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर लगी प्रदर्शनी में चमरौआ विकास खंड के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। इस बीच बच्चों ने अपने अपने मॉडल पेश किए। किसी ने प्रतिबिम्ब की संख्या तो किसी ने पदार्थ की आणविक संरचना बनाई। विद्युत कुचालक एवं सुचालक, वाटर हार्वे¨स्टग, विद्युत धारा की अवस्था, लाइट ट्रेवलिंग आदि मॉडल बनाए। बच्चों ने सौर ऊर्जा के भी कई मॉडल पेश किए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी भानू प्रताप सिंह एवं खंड शिक्षाधिकारी पुष्पेन्द्र ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने मॉडलों के बारे में बच्चों से सवाल जवाब भी किए, जिसके बच्चों ने सटीक जवाब दिए। विज्ञान प्रदर्शनी में प्राथमिक विद्यालय मडैयान उदयराज के समीर प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय मिलक चिकना के अमित, अमन और स्वाति संयुक्त रूप से द्वितीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय किसरौल की इरम बी और तजल्ली फात्मा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय हरियाल के विकास कुमार पहले, उच्च प्राथमिक विद्यालय जिठनिया शर्की के अर¨वद कुमार दूसरे और उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के पप्पू तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। प्रदर्शनी का संचालन सह समन्वयक विक्रम सोलंकी ने किया।ब्लाक संसाधन केंद्र शंकरपुर में प्रदर्शनी के दौरान परिषदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए मॉडल देखते अधिकारी।
No comments:
Write comments